अनूपगढ़ के गांव 24 एपीडी में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समिति में आज किसानों के द्वारा हंगामा किया गया। इस पर किसान हरविंदर सिंह ने आज बुधवार शाम 5:30 बजे बताया कि वह काफी किसानों के साथ यहां यूरिया खाद लेने आए थे मगर सहकारी समिति के संचालक के द्वारा यूरिया के साथ अन्य महंगे प्रॉडेक्ट किसानों को जबरन दिए जा रहे हैं जिसका किसानों के द्वारा विरोध किया गया।