बांसवाड़ा तहसील अंतर्गत तलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के किसानो को इन दिनों सहकारी लेंपसो मे पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिलने को लेकर किसान खासी परेशान है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। सोमवार दोपहर 12 बजे मेरी जानकारी के अनुसार खाद नहीं मिलने से किसान तलवाड़ा कस्बे मे सहकारी लेंपसो और निजी खाद कि दुकानों मे खाद लेने के लिए सुबह से शाम तक डेरा जमाये हुवे है।