भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास रहने वाले एक परिवार का 12 साल का नाबालिक लड़का मंगलवार सुबह 8 बजे कार में बैठा था।अचानक उससे कार स्टार्ट हो गई और कार पास से ही निकली रेलवे पटरी के बीच पहुंचकर बंद हो गई तभी दुर्ग -अजमेर ट्रेन का समय हो गया,बीच पटरी पर कार को देख रेलवे फाटक कर्मचारी दौड़ते हुए आया और लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवाई।