भरथना: भरथना के पीपरीपुर तुर्कपुर में पल्लेदार मजदूर की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या, खेत में शव मिलने से फैली सनसनी
भरथना थाना क्षेत्र के पीपरीपुर तुर्कपुर गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में एक पल्लेदार मजदूर का लहूलुहान शव पड़ा मिला। शनिवार सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ते ही पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना मिलते ही थाना पुलिस, सीओ अतुल प्रधान और ASP ग्रामीण श्री शचन्द्र जानकारी दी।