द्वारका: सूरज विहार: जीबीएम स्कूल की बच्चियाँ बनीं साहस की मिसाल, आत्मरक्षा में मिली सफलता
सुरज विहार स्थित GBM पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हुआ। कई दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में बच्चियों को ख़ुद की सुरक्षा करने की तकनीकें, खतरे को पहचानने और साहस के साथ मुकाबला करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया ताकि उनका हौसला और बढ़े।