खूंटी: रेवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से केंद्रीय विद्यालय के सुरक्षा गार्ड की मौत
Khunti, Khunti | Dec 22, 2025 रेवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से केंद्रीय विद्यालय के सुरक्षा गार्ड की हुई मौत.मृतक अशीबा मुंडू के परिजनों के द्वारा बताया गया कि वह अपने घर से लौट के क्रम में खूंटी में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग देखकर देर रात केंद्रीय विद्यालय जा रहा था.इसी दौरान ज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई.