गुरारू: पोखरा में डूबा युवक लापता, 28 घंटे बाद भी सुराग नहीं, ददनापुर मोड़ पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Guraru, Gaya | Nov 27, 2025 गुरारू थाना क्षेत्र के घटेरा पंचायत अंतर्गत ददनापुर गांव में बुधवार सुबह 8 बजे पोखरा में डूबे युवक का 28 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका है। मथुरापुर डीह निवासी संजीव कुमार (32), पिता जयराम मिस्त्री उर्फ जयराम चंद्रवंशी शौच के बाद पानी छूने गए थे, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरकर लापता हो गए।