ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड लैंपस में सोमवार को धान अधिप्रति की शुरुआत की गई।जिसका शुभारंभ मुखिया एवं लैंपस अध्यक्ष ने फीता काटकर किया।धान अधिप्राप्ति के पहला दिन चार किसानों ने अपना धान की उपार्जन कुल 3 सौ क्विंटल धान दिया।लेपाटांड लैंपस में सोमवार दोपहर 3 बजे तक 3 सौ क्विंटल धान की अधिप्राप्ति किया।