अलवर: तेज रफ्तार के केटरा ने बाइक सवार को किया जख्मी, एक पैर फ्रैक्चर, डहरा शाहपुर के पास हुआ हादसा
Alwar, Alwar | Nov 19, 2025 अलवर में डहरा शाहपुर के पास घुमाव पर एक तेज रफ्तार केटरा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद फरार हो गया मौकेपर मौजूद राजी रन बाइक सवार युवक शो दयाल को संभाला और परिजनों ने उसे अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया घायल के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है जिसका उपचार जारी है