शनिवार दोपहर करीब 12:30बजे भरेह थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुरा के समीप प्रवाहित चंबल नदी में भेड़ बकरियों को पानी पिलाते समय मगरमच्छ ने 45 वर्षीय एक पशुपालक पर हमला कर दिया।पास में खड़े दूसरी पशुपालक ने शोरगुल किया लेकिन तब तक मगरमच्छ देखते देखते निगल गया।घटना की सूचना पर पुलिस व वन सैंक्चुरी की टीम व एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे,नदी में पशुपालक की तलाश जारी है।