सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस का हाई-टेक कमाल, टेंपो ड्राइवर को समझा बाइक, बिना हेलमेट का चालान काटा
सहारनपुर में सम्भागीय परिवहन विभाग की एक चलानी कार्रवाई चर्चा का विषय बनी है। विभाग द्वारा तकनीक का ऐसा इस्तेमाल किया गया कि नासा वाले भी देख ले तो सच में पड़ जाएं, शहर में पुलिसकर्मी अब चौराहा पर खड़े होकर गाड़ियां रोकने का झंझट नहीं पाल रहे सीधा मोबाइल उठाते हैं और दूर से फोटो क्लिक करते हुए चालान कर देते हैं ।