कलेर: मेहंदिया थाने और एलटीएफ की संयुक्त छापामारी, बेलसार में 800 लीटर जावा महुआ शराब नष्ट, 42 लीटर बरामद
Kaler, Arwal | Jan 11, 2026 मेहंदिया थाना पुलिस और एलटीएफ की टीम ने बेलसार क्षेत्र में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए 800 लीटर जावा महुआ अर्ध-निर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही, 42 लीटर तैयार देसी महुआ शराब बरामद की गई।छापामारी में स्थानीय शराब तस्करों के अड्डे को ध्वस्त किया गया।