बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत चकठकुरसी कुसियारी पंचायत के फुलपुरा गांव निवासी चालक मोहन राय की ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बीते गुरुवार की रात पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन की है, जहां कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वे असंतुलित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाये।