ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में रविवार दोपहर 12:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक आयोजित एकदिवसीय कन्हैया दंगल में दादनपुर उदेई व नांगल शेरपुर की कन्हैया गायन पार्टियो के द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक पौराणिक रचनाओं की प्रस्तुति देकर उपस्थित हजारों श्रोताओं को मन मोह लिया। दंगल में पहाड़ी खिलचीपुर मूडनपुरा बाड़ा बिचपुरी पैंचला सहित कई गांवो के श्रोता मौजूद थे।