पूर्व एएसआई जूलियस मरांडी की मौत, प्रभार सौंपने पहुंचे थे थाना बरकट्ठा:- बरकट्ठा थाना के पूर्वएएसआई जूलियस मरांडी की गुरुवार देर रात थाना परिसर में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार 45 वर्षीय एएसआई जूलियस मरांडी लंबित कांडों का प्रभार सौंपने के लिए बरकट्ठा थाना आए थे। प्रभार सौंपने की प्रक्रिया के बाद वे थाना परिसर में ही विश्राम करने च