बारुण ब्लॉक मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर चलती सीएनजी कार में अचानक आग लगने की घटना के बाद एक बार फिर सीएनजी वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आमतौर पर सीएनजी कारों को पेट्रोल-डीजल वाहनों की तुलना में किफायती और पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है, लेकिन ऐसी घटनाएं लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं।