सैपुरा में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ अलीपुरा ने पहले मुकाबले में लार खुर्द को हराया पलेरा : आज दिनांक 10 जनवरी दिन शनिवार 4 बजे जानकारी देते हुए बताया सैपुरा गांव के रामराजा स्टेडियम में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिग्या रहे, जबकि खजरी सरपंच मौजूद रहे