गंधवानी: बाग बस स्टैंड बाग में सुविधागृह नहीं, महिलाएं सहित यात्री परेशान जिम्मेदारों का नहीं है ध्यान<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsiya nis:value=jansamsiya nis:enabled=true nis:link/>
Gandhwani, Dhar | Sep 11, 2025 बाग नगर के बस स्टैंड में जर्जर सुविधा घर होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मामले में बिते दिनों बाग में एसडीएम की उपस्थिति में जनसुनवाई के दौरान लोगों के द्वारा सुविधा घर को लेकर आवेदन पत्र दिया गया था बाग के महेशनगर स्थित मुख्य बस स्टैंड पर सार्वजनिक सुविधाघर की कमी से यात्री परेशान हैं। मामले में जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।