बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान, रोड नंबर-3 निवासी विकास सिंह के गुमशुदा होने की सूचना सामने आई है। रविवार शाम करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार विकास सिंह घर से निकला था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।