साल्हावास: भंभेवा गांव में अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर ₹30000 व चांदी के आभूषण हुए चोरी, पुलिस को दी गई शिकायत
भंभेवा मैं चोरों द्वारा अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर ₹30 हजार व चांदी के आभूषण चुराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में भंभेवा निवासी ने बताया कि वह रात्रि अपने घर की गैलरी में सोया हुआ था। सुबह जब उसने देखा तो उसके कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।उसने सामान को चेक किया तो अलमारी में रखी करीब ₹30हजार की नगदी व चांदी आभूषण चोरी हो