थाना असोहा पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर प्रेस नोट जांरी कर जानकारी दी है। सोमवार को वादिनी द्वारा थाना असोहा पर तहरीर दी गयी कि रात्रि में घर में कोई न होने पर अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर में घुसकर वादिनी व वादिनी की देवरानी के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं।