मोहनलालगंज: वैवाहिक समारोह में जा रहे दो युवक हादसे का शिकार, एक की मौत और एक घायल
लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग पर कोड़रा कट के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में अपाचे बाइक सवार मोहम्मद अलीम (32) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे खलील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वैवाहिक समारोह में जा रहे थे।