किशनगंज: कस्बाथाना से काली माता के भक्तों का जत्था कलकत्ता के लिए रवाना
शनिवार दोपहर 2 बजे मिली पटवा बस्ती में स्थित नव निर्मित काली माता मंदिर से एक जत्था कलकत्ता के लिए रवाना हुआ। जत्थे में शामिल भक्तों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली, जो काली माता मंदिर से शुरू होकर बाग वाले हनुमान मंदिर पहुंची और वहां से बड़े चौराहे तक निकाली गई। बडे चौराहे से जत्था रवाना हुआ, जो कलकत्ता पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे।