सोहागपुर: “मिनी ब्राजील” विचारपुर में जर्मन फुटबॉल कोचों का पारंपरिक स्वागत, कलेक्टर ने किया सम्मानित
जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, कौशिक मौलिक और मैन्युअल स्केफर शहडोल के “मिनी ब्राजील” विचारपुर पहुंचे, जहां कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने उनका भारतीय परंपरा के अनुसार गर्मजोशी से स्वागत किया। कलेक्टर ने तीनों अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर तथा गौतम बुद्ध की प्रतिमा व फुटबॉल भेंट करते हुए सम्मानित किया।