पिड़ावा: जैन संत मुक्ति सागर पंचतत्व में हुए विलीन, पिड़ावा में भक्तों ने नम आंखों से दी विदाई
पिड़ावा में श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में जेन सन्त मुक्ति सागर महाराज का रविवार को दोपहर करीब 3 बजे में समाधि मरण हो गया है।इनकी अन्तिम ढ़ोल यात्रा श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर से निकाली गई।जिसमें आसपास के कई स्थानों से जैन समाज के श्रावक,श्राविकाऐ व बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।