बानो थाना के जराकेल अंडरपास के समीप ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार गया जी के मसा सन्दाद गांव निवासी रंजीत सिंह पिता रूपलाल सिंह उम्र पैंतीस वर्ष हैदराबाद से काम करके ट्रेन से गया जी घर लौट रहा था, इसी क्रम मे जारकेल अंडरपास के समीप ट्रेन से गिर गया तथा कट कर मौत हो गयी, बानो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु स