सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत मलारना डूंगर के पूर्व सरपंच भवानी सिंह शेखावत का रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में निधन हो गया। पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय भवानी सिंह पुत्र सुखसिंह शेखावत रविवार को जयपुर में माताजी का का उपचार करवाने के बाद उन्हें जयपुर स्थित अपने घर पर छोड़कर कर से अकेले ही वापस अपने गांव मलाना डूंगर आ रहे थे रास्ते में पीपलदा मित्रपूरामार्ग पर