रिछेड़ सरपंच ने विधायक राठौड़ का जताया आभार, कड़ेचा की ओड़ बिड की भागल सड़क का काम शुरू। राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत रिछेड़ में मैन रोड से कड़ेचा की ओड़ बिड की भागल तक डामरीकरण सड़क का काम शुरू हुआ। सरपंच केसर सिंह ने यह कार्य शुरू कराने के लिए विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का आभार जताया है। 7 दिसंबर रविवार शाम 4:00 बजे करीब मिली जानकारी के अनुसार सरपंच ने