बालाघाट: जयहिंद टॉकीज क्षेत्र में अग्निकांड के बाद भी लापरवाही, छोटे व्यापारी निभा रहे जिम्मेदारी, बड़े व्यापारी लापरवाह
नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों में शामिल जय हिंद टॉकीज के समीप स्थित थोक व चिल्लर व्यापारियों की बड़ी-बड़ी दुकानों और गोदामों में फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। बीते 10 जनवरी को इसी क्षेत्र में स्थित एक दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।