सुगौली: सुगौली पुलिस ने धनही गांव के कब्रिस्तान के समीप झोंपड़ी के पीछे छिपाकर रखी 530 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की
सुगौली पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर के धनही गांव क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की। छापेमारी में कब्रिस्तान के समीप एक झोंपड़ी के पीछे 8 पीएम विदेशी शराब की 530 पीस टेट्रा पैक छिपा कर रखी गई थी। थानाध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने के पहले कारोबारी फरार था। उसकी पहचान कर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।