हाथरस: गांव रोहई के वृद्ध व्यक्ति को मृत घोषित कर पेंशन काटी गई, 1 साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहा
मुरसान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है! गांव रोहई के रहने वाले एक व्रद्ध व्यक्ति को विभाग द्वारा मर्त घोषित दिया गया और उसकी पेंशन काट दी गई 1 साल से वृद्ध को पेंशन नहीं मिली है जिसकी हालत दयनीय है और वह लगातार कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा है शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे के लगभग पीड़ित ने शिकायती पत्र विभाग में जाकर दिया है!