धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले स्टोरी शिवपुर रेलवे लाइन स्थित बालूमाथ रेलवे स्टेशन के पास बीसीबीएम रेलवे कोयला साइडिंग पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक मालगाड़ी डीरेल हो गई। जिससे बालूमाथ रेलवे स्टेशन के पास से चार नंबर रेलवे पटरी से मालगाड़ी का आवागमन ठप हो गया है । इस हादसे में चार नंबर पटरी पर मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से नीचे उतर गई है।