पहाड़ी के कलवारा खुर्द गांव में आज मंगलवार की सुबह 10 बजे भैंस के रौंदने ने 65 वर्षीया वृद्ध महिला सुरजकली गंभीर रूप से घायल हो गई। सुरजकली घर के पास आग ताप रही थी, तभी अचानक बंधी भैंस छूट कर सुरजकली को रौंद दिया। वहीं सूरजकली को पहाड़ी सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों ने सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।