फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खूंटाझाल रेउरी गांव में शुक्रवार को दिन में 2 बजे से श्री नंद बाबा विराट बजरंग दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश देश तथा विदेश के पहलवानों ने अपने ताकत तथा दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। पंजाब के पहलवान नवाज अली, सहारनपुर के पहलवान जल्लाद, नेपाल के पहलवान लकी थापा रहे।