सैदपुर: जिले में पहली बार महिलाओं के लिए हुई प्रतियोगिता, सैदपुर में चयनित खिलाड़ी खेलेंगी नेशनल्स
सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का पहली बार आयोजन किया गया। सोमवार को हुए आयोजन के दौरान बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गाजीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला खिलाडियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिता जिले में पहली बार आयोजित की जा रही है।