मऊ: कर्वी के कपसेठी के पास बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
कर्वी के कपसेठी के पास आज सोमवार की शाम 4:00 बजे बोलेरो की टक्कर से व्यक्ति चुनबादी निवासी रौली भरतकूप घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि चुनबादी कर्वी के तरौंहा से पैदल कपसेठी ई रिक्शा लेने जा रहा था, तभी उसे बोलेरो ने टक्कर मार दी। वहीं घायल चुनबादी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।