गुरारू: डुमरा-इस्माइलपुर पथ जर्जर, लोगों का आवागमन हुआ मुश्किल
Guraru, Gaya | Jan 3, 2026 डुमरा से इस्माइलपुरपुर पथ तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। करीब दो किलोमीटर लंबा यह मार्ग कई स्थानों पर टूट चुका है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार शाम 4 बजे स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व ही इस सड़क का पक्कीकरण कराया गया था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण सड़क जर्जर हुआ।