चकरनगर: बिडोरी गौशाला में गायों की मौज, चार माह से लगातार मिल रहा हरा चारा, गायों की तंदुरस्ती बनी जीत जागता सबूत
खण्ड विकास क्षेत्र की बिडोरी गौशाला में गौवंशों की मौज है।ग्राम प्रधान राजकुंमारी व सचिव रामकुमार गुप्ता दोनों लोगों ने गायों की सच्ची सेवा का बड़ा उदाहरण पेश किया है। 4 महीने से3 लगातार गौवंशों को हरा चारा दिया जा रहा है।गायों की तंदुरस्ती इस बात का जीत जागता उदाहरण है करीब पौने सैकड़ा गौवंशों की एंट्री है।रविवार शाम करीब 5 बजे गौशाला का निरीक्षण किया।