बसिया: कोयनार टोली के पास पशु को बचाने में TVS XL 100 पेड़ से टकराई, युवक की मौत
Basia, Gumla | Dec 18, 2025 बसिया थाना क्षेत्र के मोरेंग गांव के रहने वाले महावीर लोहरा का 21वर्षीय पुत्र रोनित कच्छप की सड़क दुर्घटना में बुधवार रात करीब 7 बजे मौत हो गई।मौके बसिया की पुलिस ने कोयनार टोली रोड किनारे से शव कब्जे लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।जंहा गुरुवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।ओर पुलिस छानबीन में जुट गया।ओर दुर्घटग्रस्त वाहन को जप्त की