जोधपुर में पिता ने अपनी दो नाबालिक बेटियों से रेप किया,बेटियों ने हिम्मत जताकर ईमेल के जरिए पुलिस को जानकारी दी। इसके आधार पर पुलिस 9बजे केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने की सूचना मिलते ही पिता फरार हो गया। मामला जोधपुर पूर्व के नागौर गेट थाना इलाके का है।