मंदसौर: मंदसौर पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी व हत्या के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई
मादक पदार्थ की तस्करी व हत्या के आरोपी के विरुध्द मंदसौर पुलिस की कार्यवाही। पिपलियामंडी थाने से फरार आरोपी दशरथ पिता ओमप्रकाश जाट निवासी चावली द्वारा अवैध रूप से अर्जित कि सम्पति के विरुध्द सफेमा की कार्यवाही की गई।पुलिस ने सफेमा के अन्तर्गतपरकर्ण तैयार कर सफेमा न्यायालय प्रस्तुत किया था ।न्यायालय द्वारा फरार आरोपी व रिश्तेदारो की 18,90,87,595 रुपये की संप