अवैध बालू उठाव के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाते हुए धोरैया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के पसहाना बालू घाट से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, हालांकि ट्रैक्टर का चालक फरार होने में सफल रहा. जानकारी देते हुए धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई.