भैंसदेही: भैंसदेही-आठनेर रोड पर बोकरीखापा के पास बाइक गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल
भैंसदेही आठनेर रोड़ गुदगाव से चार किलोमीटर दूर बोकरीखापा के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिलिप होकर गिर गई सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक युवक का पैर टूट गया तो दुसरा युवक भी गम्भीर बताया जा रहा है मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक गुदगाव से बोकरीखापा आ रहे थे इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये। दोनों युवक बोकरीखापा निवासी बताएं जा रहे हैं