गाजीपुर खावदा निवासी भारतीय सेना में नायक रूपसिंह जाटव की बीमारी के चलते जयपुर में मौत हो गई।जिनकी पार्थिव देह को सेना के ट्रक में ससम्मान गांव लाया गया।ठेकड़ा बाईपास से युवा बाइक तिरंगा रैली के साथ नारे लगाते हुए सेना के ट्रक को लेकर पहुंचे।जहां रविवार शाम 5 बजे विधायक राजेंद्र मीणा ने श्रद्धांजलि दी।इसके बाद रूपसिंह की देह को पंचतत्व में विलीन किया गया।