रातू: रातू बृजपुर में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, मखमन्द्रों का रहने वाला तक निखिल भगत
Ratu, Ranchi | Feb 19, 2024 थाना क्षेत्र के बृजपुर स्थित वैष्णवी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे मे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की है। हादसे में मृत युवक की पहचान मखमन्द्रों निवासी निखिल भगत के रूप में हुई। वही हादसे मे घायल सुशांत उरांव को रेफ़रर अस्प्ताल मांडर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।