रावटी थाना क्षेत्र के गांव गंगायता पाड़ा में कल से लापता 5 वर्षीय बालक का शव घर के पास बने कच्चे कुएं से गुरुवार शाम एसडीईआरएफ की टीम व ग्रामीणों द्वारा निकाला,पांच वर्षीय विजय पिता कमल चारेल बुधवार शाम से लापता था,जिसकी सूचना परिजनों ने रावटी पुलिस को दी,सूचना मिलने पर पुलिस ने एसडीईआरएफ की बुला सर्च किया जिसपर कुएं से शव बरामद कर रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया