हरिहरगंज शहर के पंचवटी मोहल्ला वार्ड नंबर 5 में नवयुवक बाल समिति की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। पूजा स्थल पर विधिवत मां सरस्वती की आराधना की गयी, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। समिति के अध्यक्ष निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव शुभम कुमार एवं व्यवस्थापक आकाश कुमार की सक्रिय भूमिका निभाई।