शाहजहांपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने डैम रोड गर्रा पुल से चोरी की बाइक के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार
*“थाना कोतवाली पुलिस ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुये मात्र 07 घन्टे 33 मिनट में 01 मोटरसाईकिल चोर मय चोरी की मोटरसाईकिल के गिरफ्तार कर लिया। 25 वर्षीय वर्षीय चाँद मिया पुत्र सुज्जन खाँ नि0 मो0 वर्कजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर का रहने वाला है जिसे पुलिस ने डैम रोड गर्रा पुल से गिरफ्तार किया हैं। वादी अखिलेश पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम लालपुरा थाना कांट