सेटिंग के अड्डे में सामग्री भरते समय टूटा अड्डा,अड्डा टूटने से पांच मजदूर नीचे गिरे श्रीमाधोपुर शहर के ब्रह्मचारी मोड़ पर नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे स्वागत द्वार (प्रवेश द्वार) का निर्माण कार्य सुबह हादसे में बदल गया। सेटिंग का अड्डा तैयार करते समय अचानक संरचना का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। अड्डा टूटते ही वहां काम कर रहे चार मजदूर नीचे गिरकर घायल