पिछोर: भक्ति और उल्लास: पिछोर नगर में धूमधाम से मनाया गया राम विवाह, ढोल-बाजों के साथ निकली राम बारात
धार्मिक नगरी पिछोर में राम विवाह (विवाह पंचमी) का पावन पर्व पर आज मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर भगवान राम के विवाह की प्रतीक भव्य बारात निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्तिमय रंग में रंग दिया।निकल पड़ी भगवान राम की बारात,भगवान राम की बारात नगर के विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों से होकर निकली।